Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

jio financial services kya hai

आज हम आप लोगों को बताएंगे jio financial services क्या है, वह भी विस्तार पूर्वक जिओ फाइनेंशियल सर्विस रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसका गठन 1999 में हुआ था तब से यह कंपनी रिलायंस के साथ ही कम कर रही थी, लेकिन आप से यह कंपनी अलग हो गई है, इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करना है,

jio financial services
jio financial services

jio financial services Listing ?

जहां तक लोगों की उम्मीद थी jio financial services मार्केट में कम से कम 300 के ऊपर लिस्ट होगी लेकिन यह नेगेटिव में लिस्ट हुई है हालांकि jio financial services का स्टॉक मार्केट पे लिस्टिंग कोई खास नहीं रहा बल्कि जो प्राइज बॉन्ड तय किया गया था उससे भी नीचे लिस्ट हुआ वह भी 5% लोअर सर्किट के साथ, अब आगे एक दो दिन जिओ फाइनेंशियल सर्विस क्या करता है,

वह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल जिओ फाइनेंशियल सर्विस एक घाटे का सौदा है| आगे तो उम्मीद बताई जा रही है कंपनी कुछ अच्छा परफॉर्म करेंगी क्योंकि जब भी रिलायंस मार्केट में आता है तो, वह डिस्काउंट और कई सारी चीज ला देता है जिससे कि उसका प्रोडक्ट बल्क क्वांटिटी में  सेल होते हैं ऐसा ही कुछ जिओ फाइनेंसर सर्विस के साथ हो सकता है|

jio financial services Black Rock Deal

वही आपको बता दे की ब्लैक रॉक कंपनी का  डील जिओ फाइनेंस के साथ हुई थी, क्यों कि बिग रॉक कंपनी एक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो लोगों का फंड मैनेजमेंट करती है जिसमें से  वह म्युचुअल फंड मार्केट में भी इंटर करेंगे और लोगों का पैसा मैनेज करेंगे, बिग रॉक वर्ल्ड की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है बिग रॉक कंपनी लगभग 100 बिलियन US Dolar  को मैनेज करती है जोकि 8.59 ट्रिलियन डॉलर बनकर आता है, जॉ की इंडिया की जीडीपी से भी अधिक है  अभी इंडिया का GDP(Gross domestic product) 3.5 ट्रिलियन डॉलर ही है ब्लैक रॉक और जिओ फाइनेंशियल सर्विस दोनों  का हिस्सेदारी 50-50 % रहेगी|

23 जुलाई 2023 को ही बिग रॉक कंपनी के साथ डील हुई थी तब  से कंपनी चर्चा में बनी हुई है | दोनों कंपनी मार्केट में चर्चा का विषय बन गया है ब्लैक रॉकऔर जिओ फाइनेंशियल सर्विस दोनों ही काफी बड़े बड़े कंपनी है,

जिओ फाइनेंशियल सर्विस का मैन  कंपटीशन बजाज फाइनेंस एसबीआई म्युचुअल फंड जैसे कंपनी से सीधा टक्कर होने वाला है, यह साड़ी कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है और इन सब कंपनी का मार्केट में पकड़ भी अच्छा खासा है, अब देखना यह होगा कि जिओ फाइनेंशियल सर्विस मार्केट में क्या करती है, क्योंकि बिग्रॉक कंपनी पहले भी इंडियन में आ चुकी है, लेकिन कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए किस वजह से याद दोबारा मार्केट में आ रही है अब देखना होगा कि दोनों क्या परफॉर्म करेंगी

 

FAQ

मैं jio financial services कब खरीद सकता हूं?

आप जियो फाइनेंशियल सर्विस का शेयर 21 अगस्त के बाद आप कभी भी खरीद सकते हैं क्योंकि 21 अगस्त के बाद कंपनी पूरी तरह से स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएगी उसके बाद जब भी लेना चाहे ले सकते हैं सिर्फ उसे दिन स्टॉक मार्केट खुला होना चाहिए और आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए|

Leave a Comment