PAN OR PRAN CARD क्या होता है
PAN OR PRAN : नमस्कार दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल PAN OR PRAN कार्ड के बारे में जिसमें हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे पैन कार्ड क्या होता है और pran कार्ड क्या होता है, पैन कार्ड कैसे मिलता है, प्राण कार्ड किसे मिलता है वह सारी जानकारी आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में आप तक स्टेप बाय आप सबको बताएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल |

आप सोच रहे हैं पैन कार्ड और pran कार्ड दोनों एक ही चीज है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं, आपको हम बता देना चाहते हैं दोनों का इस्तेमाल होता है आपको हम बता दे पैन कार्ड और pran कार्ड दोनों दिखने में एक जैसे लग सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल अलग अलग होता है | पैन कार्ड दूसरा चीज है और pran कार्ड दूसरा चीज है, दोनों का इस्तेमाल भी अलग अलग है तो चलिए जानते हैं दोनों का क्या क्या इस्तेमाल है|
पैन कार्ड क्या है
आपको हम बता दे पैन कार्ड का फुल फॉर्म होता है परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number ) होता है , पैन कार्ड को आयकर विभाग के द्वारा बनाया जाता है, पैन कार्ड में 10 अंक का यूनिक नंबर होता है, यह PAN Card नंबर हर एक व्यक्ति का अलग अलग होता है, पैन कार्ड एक व्यक्ति का एक ही बनता है,
आप पैन कार्ड का इस्तेमाल इनकम टैक्स भरने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपका सभी छोटे बड़े ट्रांजैक्शन का हिसाब किताब रखती है, अगर आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्था से लोन लेते हैं तो उसके लिए आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य है तभी जाकर ही आपका लोन अप्रूव होगा क्योंकि पैन कार्ड में आपका सारा ट्रांजैक्शन डीटेल्स रहता है, आप पैन कार्ड का इस्तेमाल kyc के लिए भी कर सकते हैं, क्योंकि पैन कार्ड में आपका बहुत सारा डिटेल से रहता है
PRAN कार्ड क्या है
आपको हम बता दें, PRAN का फुल फॉर्म परमानेंट रिटायर्ड अकाउंट नंबर ( Permanent Retirement Account Number ) होता है, प्राण कार्ड को NSDL ( नेशनल सिक्योरिटी डिपाजिट लिमिटेड) के द्वारा दिया जाता है, प्राण कार्ड में 12 अंक का नंबर होता है, प्राण कार्ड NPS का सारा ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड को ट्रैक करता है, एक व्यक्ति के पास PRAN कार्ड के द्वारा 1 ही खाते हो सकते हैं, जो की हर एक व्यक्ति का यूनिक होता है, किसी एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति के साथ प्राण नंबर नहीं मैच खाता है यह हर व्यक्ति का अपना अलग अलग होता है|
PAN OR PRAN मैं क्या क्या अंतर है
PAN OR PRAN कार्ड दोनों अलग अलग होते हैं, एक का इस्तेमाल आयकर विभाग में होता है और दूसरे का इस्तेमाल पेंशन संबंध में होता है, पैन कार्ड में 10 अंक का नंबर होता है, वहीं पर PRAN कार्ड में 12 अंक का नंबर होता है, मौजूदा समय में एक व्यक्ति के पास एक ही पैन कार्ड हो सकता है, वहीं पर एक व्यक्ति के पास एक ही PRAN कार्ड हो सकता है लेकिन उसमें टायर 1 टायर 2 के 2 कैटिगरी हो सकते हैं,
PAN OR PRAN कंक्लुजन
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से PAN OR PRAN कार्ड दोनों के बारे में बताएं हैं जिसमें पहले पैन कार्ड के बारे में बताएं हम फिर पैन कार्ड के बारे में बताएं और दोनों में क्या अंतर होता है वह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताए हैं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगता है अगर आपको इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इसका जल्दी जवाब दिया जाएगा धन्यवाद|
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
SBI Life Insurance जी हां एक ही पॉलिसी में सारा कुछ |
Click Here |
Bank FD VS PPF जानिए कौन सबसे बेहतरीन प्लान है 2023 | Click Here |