Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Flipkart PayLater Deactivate Kaise Kare 2024

Flipkart PayLater Deactivate

Flipkart PayLater deactivate :- अगर आपने फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट किया है और उससे कुछ खरीदते नहीं है और उसे डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल उसी के संबंध में है जिसमें हम आप सभी को बताएंगे फ्लिपकार्ट पर लेटर को कैसे डीएक्टिवेट करते हैं एवं डीएक्टिवेट करने के लिए क्या-क्या प्रोसीजर है वह सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगा तो बने रहिए हमारे इस लेख में और जानिए कैसे फ्लिपकार्ट पे लेटर को डीएक्टिवेट करते हैं|

Flipkart PayLater Deactivate

Flipkart_PayLater_Deactivate
Flipkart_PayLater_Deactivate

फ्लिपकार्ट पे लेटर को अगर आप डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा उसके बाद ही आप फ्लिपकार्ट पे लेटर को बंद कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिसकी सहायता से आप फ्लिपकार्ट पर लेटर को बंद कर सकते हैं ।

Flipkart PayLater Deactivate कैसे करें 

Flipkart PayLater Deactivate करने का कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा तब जाकर ही आप फ्लिपकार्ट पे लेटर बंद कर सकते हैं आईए जानते हैं वह कौन सा तरीका है जिसकी सहायता से फ्लिपकार्ट पर लीटर को बंद किया जा सकता है|

  • सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट ऐप को ओपन करना होगा ।
  • उसके बाद आपके अकाउंट वाले क्षेत्र पर क्लिक करना है ,
  • वहां पर आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर पर क्लिक करना है ,
  • उसके बाद आपको वहां पर सबसे नीचे चले जाना है ,जहां पर लिखा है लर्न मोड अबाउट फ्लिपकार्ट पे लेटर उसे क्लिक कर दे
  • उसके बाद उसे स्क्रॉल करके पूरे नीचे आ जाए ,वहां पर आपको फ्लिपकार्ट हेल्प सेंटर करके एक लिंक मिलेगा उसे क्लिक कर दें,
  • वहां पर आपको क्लिक करना है i want to help other issues जो की सबसे नीचे है उसके बाद आपको रिपोर्ट एंड एरर पर क्लिक करना है
  • और आदर ऑप्शन को सेलेक्ट करना है वहां पर आपको रिक्वेस्ट एक कॉल डालना है
  • वहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको फ्लिपकार्ट के द्वारा कॉल किया जाएगा ,आपको सारा डिटेल्स दे देना है उसके कुछ दिन बाद आपका फ्लिपकार्ट पे लेटर बंद कर दिया जाएगा

Note :- एक बात का खास ध्यान रखें जब भी आप फ्लिपकार्ट पर लेटर को बंद करना चाहते हैं तो आपका फ्लिपकार्ट पे लेटर का पेमेंट पूरा कंप्लीट होना चाहिए तब जाकर ही Flipkart PayLater Deactivate  किया जाएगा नहीं तो Deactivate नहीं होगा |

फ्लिपकार्ट पे लेटर के फायदे 

फ्लिपकार्ट पे लेटर लेने के ढेर सारे फायदे हैं जैसे कि अगर आपने पहले कभी भी किसी कंपनी या बैंक के द्वारा  लोन नहीं लिया हो तो आपका सिविल स्कोर नहीं जनरेट होगा जिस वजह से आपको पहले सिविल स्कोर जनरेट करना पड़ेगा इसलिए सिबिल स्कोर जनरेट करने के लिए आपको पहले किसी भी संस्था से लोन लेना पड़ेगा उसके बाद में आपका सिविल स्कोर जनरेट होगा,इस वजह से लोग ज्यादातर फ्लिपकार्ट पे लेटर एक्टिवेट करना चाहते हैं

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कैसे फ्लिपकार्ट पर लेटर को डीएक्टिवेट करते हैं एवं डीएक्टिवेट करने के लिए क्या-क्या प्रोसीजर होता है वह सारी जानकारी आप तक इस आर्टिकल के माध्यम से पहुंचने का कोशिश किया गया है

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दिए गए जानकारी अच्छा लगा होगा अगर आपको इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी सवाल हो या कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं इसका जल्द से जल्द जवाब दिया जाएगा हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

Join us Whatsapp Group Join us Telegram 
Flipkart Pay Later Official Website Click Here

SBI Personal Loan 1 दिन में पर्सनल लोन ले

Click Here

Leave a Comment