Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

HDFC Life Click 2 Wealth

HDFC Life Click 2 Wealth Policy

एचडीएफसी लाइफ क्लिक टू वेल्थ यह एक काफी बेहतरीन प्लान है यह एक यूलिप प्लान है , एचडीएफसी लाइफ कंपनी की पॉलिसी है योर पॉलिसी 2021 में सितंबर में आई थी इस पॉलिसी का मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स आया था इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं, मेरे हिसाब से पॉलिसी ऑनलाइन लेने में ही सस्ता पड़ता है क्योंकि इसमें एजेंट को कमीशन देना नहीं पड़ता है जिससे आपका पॉलिसी कम प्रीमियम में अच्छा रिटर्न देता है , इस पॉलिसी का यूलिप UIN NO:-1O1L133V03 है|

HDFC life
HDFC life

Premium Information

इस HDFC Life इंश्योरेंस का मिनिमम प्रीमियम 2000 रुपए पर मंथ है, जिसे आप 6 पर 12 हजार रुपए और 1 साल पर24000 रुपए जमा करना होगा आप अधिकतम कितना रुपए भी जमा कर सकते हैं उसका कोई लिमिट नहीं है वह आप अपने हिसाब से देख सकते हैं

Age of intery

पॉलिसी में एंट्री लेने के लिए आपका मिनिमम एज 0 डेज से लेकर 60 वर्ष तक का जो की काफी अच्छा है ऐसा बहुत कम ही पॉलिसी सब में होता है| लाइफ एश्योर्ड आपका 30 दिन से स्टार्ट हो जाएगा |इस पॉलिसी में पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का है|मिनिमम पॉलिसी प्रीमियम आप 5 साल का ले सकते हैं और मैक्सिमम जब तक आपका पॉलिसी है तब तक आप प्रीमियम दे सकते हैं|

Claim 

क्लेम करना और भी आसान है इस पॉलिसी का क्लेम रिसीयो 98% का है जो काफी अच्छा माना जाता है आप क्लेम दो तरीका से कर सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन सबसे पहले आपको एक क्लेम फॉर्म भरना होगा फोर्ड कंपनी को मेल करना होगा यह ऑनलाइन तरीका है दूसरा आप कंपनी के ऑफिस में जाकर वहां पर जाकर सारी डिटेल भरकर क्लेम कर सकते हैं क्लेम आप जब भी करें सारे आवश्यक दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक एक बार मिला ले ताकि आपका क्लैंप कैंसिल ना हो सारा डॉक्यूमेंट सही है तो कुछ समय लेता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का उसके बाद क्लेम अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है

HDFC Life Fund allocution

इसमें आपको टोटल 11 फंड ऐड कर सकते हैं जिसे आप कभी भी  एक दूसरे में स्विच कर सकते हैं वह भी फ्री जो की  इसे काफी बेहतरीन बनाते हैं, पॉलिसी प्रीमियम मंथली क्वार्टरली हाफ इयरली या फिर सालाना पै कर सकते हैं इसमें आपका सम अस योर वैल्यू जितना रुपए का प्रीमियम जमा कीजिएगा उसका डबल वैल्यू मिलेगा जैसे अगर आप सालाना 24000 रुपए जमा करते हैं और 5 साल तक करते हैं तो आपका टोटल प्रेमी 120000 होता है तो आपका सम अस योर वैल्यू 2 लाख 40000 होगा इसमें आप एक्स्ट्रा एक्सीडेंटल covered ले सकते हैं

जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम पे करना पड़ेगा| इस पॉलिसी में आप कितने भी रुपए जमा कर सकते हैं अधिकतम रुपए का कोई सीमा तय नहीं किया गया है| यह पॉलिसीज शेयर मार्केट से लिंक है जिसमें थोड़ा सा जोखिम का खतरा रहता है इसलिए जब भी आप इस तरह का पॉलिसी ले तो एक बार किसी अनुभव भी व्यक्ति से सुझाव ले उसके बाद ही पॉलिसी ले जिसमें आपका खतरा कम से कम है| इस पॉलिसी में एक और सुविधा है जिसे हम टॉप अप कर सकते हैं और कुछ एक्स्ट्रा रुपए पेमेंट कर सकते हैं

इससे हमारा मैच्योरिटी बैलेंस और बढ़ जाता है जो कि हमारे भविष्य के लिए काफी अच्छा होता है यह एक काफी अच्छा पॉलिसी है , जिसका मार्केट फीडबेक काफी अच्छा आया है इस पॉलिसी के थ्रू आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं मेरे हिसाब से 85% पॉजिटिव इंपैक्ट भाग्य 15% नेगेटिव इंपैक्ट ओवरऑल ए पॉलिसी काफी शानदार पॉलिसी है

HDFC Life Company Details

HDFC Life कंपनी का ऑफिशल ईमेल ऐड्रेस इंडिया के लिए service@hdfclife.com हो एनआरआई के लिए nriservice@hdfclife.com है और ऑफिशल व्हाट्सएप नंबर 8291890569 कांटेक्ट नंबर 18602679999

ऑफिशल वेबसाइट :-  Hdfc Life

Leave a Comment