Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Online Gas Booking घर बैठे ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें 2024

Online Gas Booking

Online Gas Booking :  अगर आप गैस बुक करना चाहते हैं मगर आपको पता नहीं है कैसे Online Gas Booking करें तो आज हम आपको बताएंगे कैसे ऑनलाइन गैस बुक करते हैं, तो बन रही हमारी इस आर्टिकल में और जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कैसे Online Gas Booking करते हैं|

Online Gas Booking

Online_Gas_Booking
Online_Gas_Booking

भारत में मुख्य रूप से तीन कंपनी है, गैस सप्लाई करता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तीनों कंपनियों से कैसे गैस बुक करते हैं वह शायरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा तो बनी रही हमारी इस आर्टिकल में और जानिए सारा कुछ कैसे Online Gas Booking किया जाता है|

Indane Gas Bhrat Gas HP Gas Booking All Mode

फोन कॉल के जरिए कैसे गैस बुक करें(IVRS)

अगर आप फोन कॉल के जरिए गैस बुक करना चाहते हैं तो उसका प्रक्रिया काफी आसान है, इस प्रक्रिया को IVRS ( Interactive Voice Response System) प्रक्रिया कहा जाता है|

  • आपको अपने पास गैस का जो कूपन बुक है वह अपने पास रख लेना है
  • उसे बुक के पहले पेज पर IVRS नंबर उपलब्ध होगा , आपको वह नंबर ले लेना है और उसे पर कॉल करना है
  • उसके बाद उस पर जो निर्देश आपको दिए जाते हैं उसे ध्यान पूर्वक सुनना है|
  • आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना है
  • उसके बाद आपको डिस्ट्रीब्यूटर का एसटीडी कोड के साथ नंबर दबाना है
  • उसके बाद आपका अगर नंबर सही है तो एजेंसी नाम बताया जाएगा
  • फिर उसके बाद आपको उपभोक्ता संख्या डालनी होगी
  • फिर उसके बाद इसकी पुष्टि की जाएगी अगर सही रहा तो फिर उस उपभोक्ता का नाम बताया जाएगा
  • उसके बाद आपको बोला जाएगा अगर गैस बुक करना है तो एक दवाई
  • उसे समय आपको एक बटन दबाना है
  • उसके बाद आपका गैस सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा
  • अगर आप ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो जो कन्फर्मेशन का मैसेज आया है उसमें आपको पेमेंट का एक लिंक भी मिलेगा आप उसके द्वारा पेमेंट भी कर सकते हैं|

आप इस आईवीआरएस तरीके के साथ गैस Online Gas Booking कर सकते हैं|

Online Gas Booking कैसे करें

ऑनलाइन गैस बुकिंग करना भी काफी सिंपल तरीका है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा और आप आसानी से बुक कर सकते हैं गैस को तो चलिए जानते हैं वह कौन कौन सा स्टेप है जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन गैस बुक कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको गैस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वहां पर जाने के बाद आपके लॉगिन करना होगा
  • अगर आपका पहले से उसे पर अकाउंट बना हुआ है तो इस डाटा को डालकर लॉगिन कर सकते हैं
  • अगर आपने पहले उसे पर खाता नहीं बनाया है तो आपको पहले साइन अप करना होगा
  • उसके बाद आपके लॉगिन करके गैस बुकिंग पर क्लिक कर देना है
  • आप जैसे ही गैस बुकिंग पर क्लिक करते हैं तो वहां पर मुख्य रूप से आपको नंबर कंज्यूमर आईडी बताना होता है
  • उसके बाद आपको आगे प्रोसीड कर देना है
  • वहां पर आपको पेमेंट का ऑप्शन आएगा आपको उसका पेमेंट कंप्लीट कर देना है|
  • आप जैसे ही पेमेंट कंप्लीट करते हैं आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आता है
  • आपका जो कंफर्मेशन मैसेज आया है आप उसकी सहायता से गैस को ट्रैक भी कर सकते हैं|

एसएमएस के माध्यम से Online Gas Booking कैसे करें

आप एसएमएस सहायता से भी गैस बुक कर सकते हैं, उसके लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए| तो चलिए जानते हैं एसएमएस के माध्यम से कैसे गैस बुक करें|

अगर आप इंडियन गैस से बुक करना कहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले MASAGE में IOC Capital later में टाइप करना होगा,उसके बाद आपको <STD CODE+और डिस्ट्रीब्यूटर टेलीफोन नंबर>< कंजूमर नंबर> से मैसेज भेज देना है| उदाहरण के लिए अगर आपका कंजूमर नंबर 1234567890 और आपका डिस्ट्रीब्यूटर का STD Code 2552 और डिस्ट्रीब्यूटर का टेलीफोन नंबर995566 है तो आपको मैसेज में

IOC < 2552995565><1234567890> मैसेज भेज देना है|

APP की सहायता से गैस बुक कैसे करें

गैस की काला बाजारी को रोकने के लिए आजकल गैस कंपनी और काफी सारे तरीके ला रही है गैस बुकिंग करने के लिए, यह तरीका काफी सिंपल तरीका है, इसमें सिर्फ आपको गैस नंबर को रजिस्टर्ड करना होगा उसके लिए आप गैस एजेंसी में एक बार जाकर सिर्फ नंबर रजिस्टर्ड कर ले  उसके बाद आप जो है गूगल पे  फोन पे  पेटीएम की सहायता से आप बुक कर सकते हैं,

इसके लिए आपको गूगल पे या फोन पे  पर जाना होगा उस  पर आपको गैस बुकिंग पर क्लिक करना है, वहां पर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद आपको कंजूमर का नाम है वह वहां पर आ जाएगा  उसके बाद आपको सिर्फ पेमेंट करना होगा और आपका बुक हो जाएगा |

FAQ

गैस सिलेंडर कितने दिन में मिलता है?

अगर आप गैस बुक करते हैं तो आपको 7 दिन के अंदर गैस मिल जाएगा

1 महीने में कितने गैस सिलेंडर ले सकते हैं

आप 1 महीने में अधिकतम दो गैस सिलेंडर ले सकते हैं, अभी फिलहाल 1 साल में आप 15 गैस सिलेंडर ले सकते हैं|

एक आदमी कितना गैस कनेक्शन ले सकता है?

अगर आपका परिवार में दो बच्चे एक पति पत्नी है तो आप फिलहाल एक ही गैस सिलेंडर रख सकते हैं,

नया गैस कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?

अभी एक गैस कनेक्शन लेने में आपको 7500 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक लग सकता है क्योंकि , क्योंकि अभी जब आप गैस कनेक्शन लेते हैं तो उसमें आपको गैस चूल्हा लेना अनिवार्य हो जाता है जिस वजह से अभी आपका थोड़ा महंगा पड़ सकता है|

आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा आपको इसमें कुछ सीखने को मिला है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, एवं अपने फैमिली मेंबर एवं दोस्तों के इसे जरूर शेयर करें, आपका यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद|

Join us Whatsapp Group Join us Telegram 

Punjab National Bank से पर्सनल लोन कैसे ले लोन लेने के लिए क्या करें जो तुरंत लोन मिल जाए

Click Here

Online Gas Booking Official Website

Hp Indian Bharat

Leave a Comment