Bank of India Personal Loan
Bank of India Personal Loan:- पैसे की कब और किस जरूरत पड़ जाता है, वह कोई नहीं जानता है, इसलिए Bank of India से पर्सनल लोन लेना हुआ और भी आसान, तो आज हम जानेंगे बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं, क्या क्या प्रोसीजर होता है, कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं आदि सारी जानकारी आपको विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समझाएंगे |

बैंक ऑफ़ इंडिया कई तरह के लोन देते हैं, अगर आप बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं , जिसे आप शादी , शिक्षा मेडिकल इमरजेंसी और भी कई तरह के उपयोग में पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं, उसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाना होगा जहां पर अगर आप सेक्योर लोन लेते हैं तो आपको 5 साल का लोन अवधि मिल जाएगा, उसे आप काम भी कर सकते हैं, वहीं अगर आप अनसिक्योर लोन लेते हैं तो, उसकी अवधि 3 साल का है , जिसका प्रोसेसिंग फीस 2% है |
How to Apply Bank of India Personal Loan
आपको लोन लेने के लिए सबसे पहले आपकी मिनिमम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, और मैक्सिमम उम्र 60 वर्ष की होना चाहिए, और सिबिल स्कोर 750+ से ऊपर रहने पर आपको लोन लेने में आसानी होगा, आप मिनिमम 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, हर बार लोन लेने के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस पे करना पड़ेगा जिसका चार्ज 1 से 2 परसेंट है,
EMI कैलकुलेट कहां से करें |
अगर आप देखना चाहते हैं कि मुझे कितना रुपए का लोन मिल सकता है और मुझे कितना रुपए का EMI पे करना होगा तो आपको सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद वहां पर पर्सनल लोन के सेक्शन पर जाना होगा, वहां पर आप अपना कैटिगरी चूस कर ले, उसके बाद आपको ग्रॉस मंथली इनकम डालना होगा, फिर ग्रॉस मंथली डिडक्शन अमाउंट डालना होगा,
उसके बाद लोन अमाउंट डालना होगा और आपको टर्म चूस करना पड़ेगा कितने साल का आपको प्लान लेना है, बता दे वहां पर मंथ के हिसाब से प्लान रहता है, इंटरेस्ट रेट ऑटोमेटिक सेट क्या हुआ रहता है, अभी फिलहाल इंटरेस्ट रेट 10.25% है जो काफी कम है, उसके बाद आपको Caluction पर क्लिक करना है, और आपका एलिजिबिलिटी अमाउंट आ जाएगा उतना रुपए का आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, उसके बाद सारा डिटेल्स आ जाएगा जिसमें आप को बताया जाएगा कितने रुपए का आपका मंथली EMI प्लान सेट होग |
Bank of India Personal Loan Important Document
बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन लेने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं, जो नीचे दिया गया है |
- हाल में खींच आया हुआ दो रंगीन फोटो |
- आईडी प्रूफ : मैं आपका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट लगेगा |
- निवास प्रमाण पत्र : आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिक बिल ,पासपोर्ट इत्यादि लगेंगे |
- इनकम प्रूफ में आइटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट लगेगा |
Also Read- IDFC First Bank Loan apply-2023

Bank of India Personal Loan Customer Care
आप बैंक से कई तरह से कांटेक्ट कर सकते हैं, आप बैंक जाकर भी बात कर सकते हैं कॉल पर भी बात कर सकते हैं उसके मुख्य एड्रेस पर चिट्ठी भी भेज सकते हैं और ऑनलाइन मेल भी कर सकते हैं , जो इस तरह है |
- Contact No – 1800-103-1906
- Email ID – cgro.boi@bankofindia.co.in
- Official Website – bankofindia.co.in
- Addresh – बैंक ऑफ इंडिया
स्टार हाउस, सी – 5, “जी” ब्लॉक,
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,
बांद्रा (पूर्व), मुंबई – 400 051।
दूरभाष: 022-66684444
Bank of India-FAQ
बैंक ऑफ इंडिया कितना लोन देती है?
बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन मिनिमम 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, जिसे आप 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का लोन अवधि का ले सकते हैं | अगर आपको इस आर्टिकल में कोई सुझाव देना हो तो आप नीचे कमेंट में कर सकते हैं|
1 thought on “Bank of India Personal Loan-10 लाख का पर्सनल लोन ले मात्र 5 मिनट में |”