Garware Hi Tech
Garware Hi Tech : मार्केट में कई सारे स्टोर कैसे हैं जो की इन्वेस्टर को कुछ सालों में करोड़पति बना दिया है, आज उन्हीं में से एक स्टॉक के बारे में जिसमें हम आपको बताएंगे क्या नाम है स्टॉक का कंपनी क्या करती है कितने दिनों में इन्वेस्टर ने अच्छा खासा रिटर्न दिया, शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म मी स्टॉक ने कितना पर्सेंट का रिटर्न दिया सारी जानकारियां आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दिया जाएगा |

यह स्टॉक 14 सितंबर 2001 को मार्केट में लिस्ट हुआ था, उसे समय यह स्टॉक का प्राइस, मात्र चार रुपए था , तब से यह कंपनी मार्केट में अच्छा खासा रिटर्न दिया है, 7 सितंबर 2023 को इस स्टॉक का प्राइस 1386 रुपए है, यानी कि महज 29 हजार रुपए अगर कोई इस स्टॉक में इन्वेस्ट करते हैं और 2023 में यानी की 22 साल में इस स्टॉक का टोटल वैल्यूएशन करोड़ों रुपए में चला जाता है ,
इसलिए इस Garware Hi Tech को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है, यह स्टॉक सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही अच्छा रिटर्न नहीं दिया है, शॉर्ट टर्म में भी यह स्टॉक काफी शानदार रिटर्न दिया है जिस से यह स्टॉक लोगों को कम समय में अच्छा खासा प्रॉफिट करके दिया है | 6 सितंबर को यह स्टॉक रिकॉर्ड हाइपर चला गया था अब तक का सबसे हाईएस्ट यह स्टॉक 6 सितंबर को ही गया था |
शॉर्ट टर्म रिपोर्ट
यह स्टॉक 28 मार्च 2023 को सबसे निचले स्तर पर भी चला गया था जोधा 492.05 रूपए , उसके बाद यह स्टॉप 6 महीने में ही अपना रूप दिखा दिया 6 महीने में ही यह स्टॉक में तकरीबन 186 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है, जो की काफी शानदार है, अभी फिलहाल लोगों को यह स्टॉक से थोड़ा दूर रहने की सलाह दी जा रही है अभी यह स्टॉक थोड़ा मुनाफा वसूली कर रही है, जिससे बताया जा रहा है कि यह स्टॉक अभी थोड़ा नीचे जा सकता है|
अब क्या है Garware Hi Tech का रुझान
यह Garware Hi Tech कंपनी सोलर कंट्रोल विंडो फिल्म बनाने वाली भारत में एकमात्र कंपनी है, इस कंपनी का 70 फ़ीसदी सेल्स निर्यात के रूप में होता है, शेर खान मैं छपी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि यह यह स्टॉक 296 करोड रुपए का नेट कैश और कैश इक्वलिटी के चलते बैलेंस शीट भी काफी तेजी है साथ में इसके ग्रंथ की संभावना भी आज देखी जा रही है, कंपनी के मार्जिन पर भी काफी सुधार हो रहा है और वित्तीय वर्ष में भी 9% की तेजी दिखी जा रही है, आगे बताया जा रहा है यह स्टॉक कम से कम 1600 रुपए के आसपास जाएगी,
disclaimer
आपको बता दे यह स्टॉक सिर्फ इनफॉरमेशन पर्पस के लिए इसमें लोगों को इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दी जा रही है, अगर आपको इन्वेस्ट करना है तो आप खुद से रिचार्ज करें उसके बाद ही इन्वेस्ट करें, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं से संबंधित कोई सुझाव हो कोई सवाल हो तो हमें कमेंट मैं पूछ सकते हैं, आपको जल्द ही जवाब दिया जाएगा |
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
Official Website | Click Here |
SBI Personal Loan 1 दिन में पर्सनल लोन ले |
Click Here |