HDFC Bank Personal Loan आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानोगेHDFC Bank Personal Loan कैसे लेते हैं, क्या क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आदि सारी जानकारी पर विस्तारपूर्वक बताएंगे|

आपको हम बता दें हम कि एचडीएफसी सबको लोन नहीं देता है, एचडीएफसी ज्यादातर सैलरीड पर्सन को लोन देता है, वह भी जिसकी की सैलरी 25000 रुपए से अधिक है बैंक उन्हीं को लोन देना प्रेफर करती है, अगर आप सैलरीड पर्सन नहीं है तो आपको लोन लेने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है मगर लोन आपको मिल जाएगा अगर आप बैंक को कुछ सिक्योरिटी गिरवी रखते हो तो तब आपको बैंक पर्सनल लोन दे सकती है| यह भी पूरी तरह से बैंक पर डिपेंड करता है लोन देना है कि नहीं देना है|
HDFC Bank Personal Loan fees and charges
एचडीएफसी बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस upto 4999+18GST लिया जाएगा, 4999 रुपए सबसे नहीं लिए जाएंगे जिसका ज्यादा अमाउंट रहेगा उन्हीं से उतना अमाउंट लिया जाएगा अगर जिसका कम अमाउंट का लोन है उससे कम रुपए का प्रोसेसिंग फुल लिया जाएगा, यह लेटेस्ट अपडेट बैंक के द्वारा 7 अगस्त 2023 को लागू किया गया है|स्टांप ड्यूटी चार्ज और ऑथर चार्ज वह आपके स्टेट के हिसाब से अलग अलग रहता है, वह भी चार्ज आप ही को पे करना होग|
HDFC Bank Personal Loan Eligibility Criteria
आपको बता दे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या क्या है, सबसे पहले आपकी उम्र 21 साल से ऊपर और 60 साल से कम होनी चाहिए, और आपकी मिनिमम मंथली सैलरी 25000 रुपए तो होना ही चाहिए उससे ऊपर जितना हो उतना अच्छा है, बैंक ज्योग्राफिक लोकेशन देखी है, कि आप कहां से लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके बाद बैंक मंथली सैलरी देखी है फिर बैक ओनरशिप ऑफ प्रॉपर्टी वह भी देखती है, एक्जिस्टिंग क्रेडिट स्कोर वो भी देखती है , और लास्टली बैंक आपको क्रेडिट हिस्ट्री और सारी चीज देख कर तब आपको लोन देती है
आप लोन का EMI टर्म 3 मंथ से लेकर 72 महीने तक का ले सकते हैं, आप जितना अधिक दिन का लोन प्लान लेंगे उतना कम आपको बोझ रहेगा आपको मंथली लोन चुकाने का ज्यादा महीने का लोन प्लान लेने से EMI तो काम बनता है, लेकिन इंटरेस्ट अमाउंट ज्यादा लगता है इसलिए कोशिश कीजिए कि कम ही दिन का लोन ले और कोशिश कीजिए जरुरी हो तभी लोन लीजिए बिना जरूरी के लो ना ले यह आप पर भारी पड़ सकता है
HDFC Bank Personal Loan Interest Loan
पर्सनल लोन लेते हैं तो उसका इंटरेस्ट रेट 10.15 % से लेकर 24 परसेंट तक रहता है, यह आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है, आपको कितना पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट मिलेगा
HDFC Bank Personal Loan-FAQ
What is the interest for 5 lakh loan in HDFC Bank?
अगर आपको पता करना है कि 500000 का लोन लेते हैं तो हमें कितना इंटरेस्ट रेट पे करना होगा , इसके काफी सिंपल फार्मूला है जो इस तरह है 5,00,000 x (0.12/12) = Rs.5000 अगर इंटरेस्ट रेट 12% है तो, आपका मंथली इंटरेस्ट रेट 5000 आएगा आएगा