HOME LOAN
HOME LOAN : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं जिसमें हम आप लोगों को बताएंगे होम लोन लेने के बाद क्या करें जो कि हमारे ऊपर बाद में ज्यादा बोझ ना पड़े क्योंकि आजकल लोग होम लोन तो ले लेते हैं बाद में उसे चुकाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और आप होम लोन का EMI आसानी से चुका पाएंगे तो बनी रही है हमारी इस आर्टिकल में और जाने क्या है वह टिप्स तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का यह आर्टिकल

जितना जरूरी हो उतना ही HOME LOAN ले
अगर आप होम लोन लेते हैं, और आप सोचते हैं कि उसका इंटरेस्ट रेट कम है इसलिए ज्यादा होम लोन ले लेते हैं तो ऐसा भूल कर भी ना करें आजकल भारत सरकार ने होम लोन पर काफी छूट दी हुई है जिस वजह से आजकल होम लोन लेने पर आपको काम इंटरेस्ट रेट लगता है आपको जितना जरूरी है उतने का ही होम लोन ले क्योंकि ज्यादा होम लोन लेने से आपका मूल रकम बहुत ज्यादा हो जाएगा और उसे पर ईएमआई भी बहुत ज्यादा बनने लगेगा जिससे आपको चुकाने में काफी दिक्कत हो का सामना करना पड़ेगा इसलिए ज्यादा होम लोन ना ले जितना जरूरी हो उतना ही ले
HOME LOAN का पहला रीपेमेंट करें
अगर आप होम लोन लेते हैं, और आपके पास बीच में कहीं से पैसा आ जाता है तो आप कोशिश करें कि आप होम लोन का रीपेमेंट बीच में कर दे इससे आपका मूल्य बैलेंस कम हो जाएगा और आपका EMI काम बनने लगेगा इसलिए कहा भी जाता है अगर आप होम लोन लेते हैं तो बीच बीच में थोड़ा ज्यादा पेमेंट कर दिया करें ताकि भविष्य में आपको दिक्कत ना हो और भविष्य में आपका लोन अमाउंट कम होता जाए
समय समय पर अपना HOME LOAN का रीपेमेंट करें
अगर आप सैलेरी पर्सन है और आपको हर मंथ सैलरी आता है तो आप ऑटो डेबिट स्टार्ट कर ले इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगा बैंक आपसे खुद ब खुद लोन अमाउंट काट लेगा इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पेमेंट करने की जरूरत नहीं है, अगर आप सैलेरी पर्सन नहीं है और आप कोई बिजनेस करते हैं तो आप जो डेट तय किया गया है उसी डेट पर पेमेंट कर दे यह कोशिश करें तय दिन से पहले ही लोन का रीपेमेंट करें ताकि आपका EMI का दिन आगे ना भरे
हमेशा HOME LOAN कम समय के लिए ले
आजकल देखा जा रहा है होम लोन पर इंटरेस्ट रेट कम है तो लोग ज्यादा समय के लिए होम लोन ले लेते हैं, लेकिन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए इससे आप पर ही बदन बढ़ता है, आपको जितने समय की जरूरत है उतने समय के लिए ही लोन ले, इसलिए हमेशा कोशिश करें कम समय के लिए ही लोन ले
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना, होम लोन लेने के बाद क्या करें जिससे हमें भविष्य में दिक्कत ना हो लोन का समय समय पर रीपेमेंट करें हमेशा लोन कम समय के लिए लें आदि सारी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिलेगा आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर अच्छा लगा तो फ्रेंड और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
IRM Energy जाने क्या है इस आईपीओ में खास क्या इन्वेस्ट करना सही रहेगा या नहीं जाने सब कुछ | Click Here |
अगर आप नौकरी के साथ साइड इनकम करना चाहते हैं तो यह बिजनेस करें |
Click Here |