Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Lic Jeevan Labh – पूरी Best जानकारी 2023

Lic Jeevan Labh(936)आज हम बात करेंगे LIC के जीवन लाभ प्लान के बारे में विस्तार पूर्वांग जानेंगे एलआईसी जीवन लाभ क्या है, यह प्लान  1 फरवरी 2020 को लागू किया गया था, मिनिमम ऐज ऑफ़ एंट्री 8 वर्ष का  है, lic  जीवन लाभ पॉलिसी टर्म  तीन तरह के है , पहला  पॉलिसी टर्म  15 साल क्या है दूसरा 21 साल का है तीसरा और लास्ट पॉलिसी टर्म 25 साल का है| आप अपना पॉलिसी टर्म इन तीनों में से किसी एक में से ले सकते हैं, आप उसे अपने हिसाब से ले सकते हैं, जिस तरह का आपको जरूरत है आप उसी के हिसाब से अपना पॉलिसी टर्म ले ताकि भविष्य में आपको दिक्कत ना हो पॉलिसी चलाने में

Lic Jeevan Labh
Lic Jeevan Labh

   Lic Jeevan Labh

Premium Payment Term इस पॉलिसी में आपको पॉलिसी प्रीमियम टर्म यानी की पीपीटी 16 साल का लेते हैं तो , आपको 10 साल तक ही पेमेंट करना है, अगर आप 21 साल का पॉलिसी प्रीमियम लेते हैं तो आपको 15 साल पेमेंट करना होगा वहीं अगर आप 25 साल का पॉलिसी प्रीमियम टर्म लेते हैं

Lic Jeevan Labh तो आपको 16 साल तक ही  प्रीमियम पे करना होगा जिसमें आपका 9 साल का बचत होगा यह इस पॉलिसी का खास फीचर है| 15 साल का प्लान के लिए आपका मैक्सिमम उम्र  59 वर्ष का होना चाहिए 21साल का प्लान लेने के लिए मैक्सिमम एज 54 ईयर का होना चाहिए और 25 ईयर का प्लान लेने के लिए मैक्सिमम एज 50 साल का होना चाहिए इससे अधिक होने पर आप यह प्लान नहीं ले पाएंगे

Other Benefits lic हर एक पॉलिसी में सम एश्योर भेलू देता है, इसमें भी सम एश्योर्ड वैल्यू मिनिमम 2 लाख का है, जिसे आप मैक्सिमम कितना रुपए भी बढ़ा सकते हैं, यह आपकी इनकम पर डिपेंड करता है कि आप कितना रुपए का सम एश्योर्ड अमाउंट रख सकते हैं,अपने 2 लाख रुपए का समएश्योर्ड अमाउंट का पॉलिसी लिया है ,

Lic Jeevan Labh और पॉलिसी धारक का एक्सीडेंटल डेथ हो जाए तो पॉलिसी धारक के नॉमिनी के खाते में 2 लाख रुपए + 2 लाख रुपए एक्सीडेंटल बेनिफिट + बोनस नॉमिनी को मिलेगा,आप इस पॉलिसी के थ्रू लोन भी ले सकते हैं लोन लेने के लिए पॉलिसी स्टार्ट होने के 2 साल बाद किसी भी समय लोन ले सकते हैं, वह भी कम से कम ब्याज दर में| आप पॉलिसी स्टार्ट होने के 2 साल बाद पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं , जो भी सरेंडर अमाउंट होगा वह आपको मिल जाएगा Lic Jeevan Labh

Mode of payment आप पॉलिसी का प्रीमियम मंथली 3 महीने 6 महीने यह साल भर का प्रीमियम प्लान ले सकते हो अगर आप मंथली प्रीमियम लेते हो तो 15 दिन का एक्स्ट्रा ग्रेस पीरियड देता है आपको प्रीमियम पे करने का मंथली प्रीमियम के अलावा और  भी प्रीमियम प्लान लेते हो तो आपको 1 मंथ का एड्रेस टाइम मिल जाता है पे करने का इससे पॉलिसी धारक को काफी आसानी होती है, अगर आप 1 साल पर प्रीमियम पे करते हैं तो आपको 2% का छूट मिलता है|

Tax benefits tax free इस पॉलिसी में आपको टैक्स बेनिफिट मिल जाएगा अगर आप आईटीआर फाइल रिटर्न करते हैं तो तो आप उसमें इस पॉलिसी का डिटेल डाल सकते हैं और टैक्स बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं जो मेच्योरिटी अमाउंट मिलेगा उसे पर भी  टैक्स फ्री मिलेगा

Revival Period  इस पॉलिसी में आपको 5 साल का रिवाइवल पीरियड भी मिल जाएगा अगर आपने पॉलिसी ले लिया और किसी कारणवश आप यह पॉलिसी नहीं चला पा रहे हैं, तो आपको 5 साल का एक्स्ट्रा रिवाइवल टाइम दिया जाता है , जिससे कि आप यह पॉलिसी दोबारा चला सके

Lic Jeevan Labh – FAQ

एलआईसी का जीवन लाभ क्या है?

एलआईसी का जीवन लाभ यह एक पॉलिसी , जो की काफी अच्छा पॉलिसी है , इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी अच्छा है और पॉलिसी मेच्योरिटी भी अच्छा है, इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपका मेच्योरिटी अमाउंट आप एक साथ भी ले सकते हैं या फिर आप किस्त पर भी ले सकते हैं या फिर आप फुल अमाउंट ले सकते हैं अगर आप किस्त पर लेते हैं तो उसे पर आपको इंटरेस्ट भी मिलेगा किस्त आप 5 साल 10 साल 15 साल का ले सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि हमें कौन सा किस्त लेना है

इस पॉलिसी से जुड़े कोई भी सवाल है या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो   हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं उसका सराज जवाब आपको दिया जाएगा

Leave a Comment