Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
आज हम लोग बात करेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना के बारे में क्या है यह योजना कैसे ले कैसे कैंसिल करें साड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana-FAQ
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojanaक्या है?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है जिसे नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था , जिसे सबसे पहले कोलकाता में लागू किया गया था, जोकी 8 MAY 2015 का दिन था, यह बीमा योजना सबसे सस्ता बीमा योजना है भारत का इसे सस्ता दुर्घटना जीवन बीमा कोई नहीं है
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ कैसे मिलता है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना का लाभ कई तरह से ले सकते हैं यह जीवन बीमा में बीमा धारक का अगर किसी कारणवश हाथ पांव या कुछ भी टूटा उड़ता है या उसकी मृत्यु होती है उसे स्थिति में बीमा धारक को बीमा की राशि मिलता है, अगर मृत्यु हो जाती है तो उसे वक्त बीमा का जो मुआवजा होता है उसे नॉमिनी को दे दिया जाता है,
नॉमिनी को अगर मुआवजा लेना है तो उसे सबसे पहले एक आवेदन 60 दिन के भीतर बैंक में या फिर जहां से उसने बीमा लिया है वहां पर उसे देना पड़ेगा उसके बाद उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा फिर कुछ दिन बाद जो नॉमिनी धारक है उसे मुआवजा का रंग मिल जाएगा, यह जीवन बीमा मुख्य तौर पर दुर्घटना जीवन बीमा है इसलिए अगर इसमें हाथ पांव या कोई अंग अपाहिज होता है तो उसमें भी मुआवजा दिया जाता है
20 Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana योजना के लिए पॉलिसीधारक का उम्र कितना होना चाहिए?
प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 70 वर्ष का होना चाहिए इस उम्र के बीच में अगर आप हैं तो आप कभी भी इस योजना को ले सकते हैं, इस योजना को आप एक ही बार ले सकते हैं, अगर आप दो बार लिए हैं तो आपको इस योजना का एक ही बार लाभ मिलेगा इसलिए अगर आपका अकाउंट में दो बार अगर पेमेंट कट रहा है तो आप एक को कैंसिल कर लें
₹ 12 वाली कौन सी योजना है?
आपको बता दें कि 12 वाला सुरक्षा जीवन बीमा योजना को बदलकर 20 वाला योजना क्या किया है इसमें आपको सारा चीज वही मिलेगा लेकिन सिर्फ योजना का प्रीमियम बढ़ गया है , हाला की प्रीमियम भी ज्यादा नहीं बढ़ा है सिर्फ 8 रुपया बड़ा है, जो की औसत है यह बीमा योजना हर भारतीय के पास होनाअनिवार्य रूप से चाहिए ताकि हर किसी का जीवन बीमा सुरक्षित हो सके|
बीमा कराने से क्या फायदा होता है?
बीमा करने की कई सारे फायदे हैं बीमा करने से सबसे पहले आपका और आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जाता है क्योंकि भविष्य का कोई गारंटी नहीं है कि किसके साथ क्या हो जाए इसलिए कहा जाता है कि हर किसी को जीवन बीमा लेना चाहिए
सबसे सस्ता जीवन बीमा कौन सा है?
इसे सस्ता जीवन बीमा योजना और कोई भी नहीं है यह भारत का अब तक का सबसे सस्ता जीवन बीमा योजना है इसे सस्ता जीवन बीमा योजना अब तक भारत में नहीं आया है सरकारी कंपनियों में जहां तक बात की जाए सबसे सस्ता जीवन बीमा योजना की तो वह सबसे सस्ता जीवन बीमा योजना Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ही है, क्योंकि 20 रुपए में ही सुरक्षा जीवन बीमा योजना दे रहा है| हालांकि और कई सारे सुरक्षा जीवन बीमा योजना है लेकिन इतना सस्ता सुरक्षा जीवन बीमा योजना नहीं
Nice information