Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

solar panel kya hota hai जाने सारा कुछ इस आर्टिकल में क्या-क्या है इसके फायदे New Best Information 2023

solar panel

solar panel :  आज के समय में बिजली जितना महंगा हो रहा है लोग इसका कुछ अल्टरनेट सोच रहे हैं, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसी का अल्टरनेट सोलर पैनल के बारे में बताएंगे जिसमें आपको विस्तार से बताएंगे सोलर पैनल को कैसे लगाएंगे सोलर पैनल के क्या क्या फायदे हैं, सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च पड़ेगा वह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से दिया जाएगा तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में और जानिए क्या क्या फायदा है, इस सोलर पैनल का

Solar Panel
Solar Panel

1kw solar panel price in india

अगर आप 1 किलोवाट सोलर पैनल On-grid solar system अपने छत पर लगाते हैं तो आपको ऑन एवरेज 72000 खर्च करना पड़ेगा जिसमें आपको कुछ रुपए सरकार के द्वारा सब्सिडी मिलेगा जिसके द्वारा आपको 15488 कहा राहत मिलेगा यह सिर्फ On-grid solar system पर मिलेगा

घर चलाने के लिए कितने kw की जरूरत होती है?

एक सामान्य भारतीय घर में 260 KWH किलोवाट बिजली की औसत खपत होता है, जिसके लिए आपको 2.4 किलोवाट का सोलर पैनल लगाना पड़ेगा जिसके लिए कम से कम 6 पैनल तो लगाना ही पड़ेगा तब जाकर आप औसत पूरे घर में पूरा सोलर पैनल से उपयोग  कर सकते हैं

क्या सोलर पैनल रात में काम करता है?

solar panel रात में नहीं चलता है क्योंकि वह सूरज की रोशनी पर अपना काम करता है जिस वजह से रात के अंधेरे में उसका सेल चार्ज नहीं होता है जिस वजह से वह रात के अंधेरे में अपना काम नहीं कर पता है और रात के अंधेरे में वह नहीं चलता है

क्या सोलर पैनल को बैटरी चाहिए?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप solar panel बैटरी के साथ चलना चाहते हैं या नहीं चलना चाहते हैं क्योंकि बिना बैटरी के भी आप सोलर पैनल चला सकते हैं, अगर आप बिना बैटरी के चलते हैं तो आप सिर्फ इसका इस्तेमाल दिन में ही कर सकते हैं और जब रोशनी हो उस वक्त तक  आप चला सकते हैं

क्या सोलर पैनल को सफाई की जरूरत है?

सोलर पैनल का सफाई करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि अगर अगर आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके बीच बीच में इसे साफ करते रहना पड़ेगा नहीं तो इस पर छोटे छोटे बालू के कान बैठ जाते हैं और आपके सेल को चार्ज होने नहीं देते हैं जिस वजह से इसका लाइव घट जाता है, इसलिए सोलर पैनल को हमेशा बीच बीच में साफ करते रहें, इससे आपकी सोलर पैनल का लाइव बढ़ जाएगा

क्या मैं सोलर के लिए कार बैटरी का उपयोग कर सकता हूं?

आप सोलर पैनल के लिए कर का बैटरी उपयोग में ला सकते हैं अगर लिथियम वालिया बैटरी है तो वह और भी अच्छा है क्योंकि अगर लिथियम वाला बैटरी है तो वह लंबे समय तक आपको बैटरी बैकअप देता रहेगा और वह सोलर के लिए काफी अच्छा भी होता है

क्या सोलर पैनल 100% Eco Friendly हैं?

यह 100% तो इको फ्रेंडली नहीं है लेकिन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में काफी बड़ा योगदान है क्योंकि इससे ग्रीन गैस इफेक्ट नहीं होता है, इसका सिर्फ एक ही नकारात्मक प्रभाव है कि यह जब खराब हो जाता है तो इसका रीसायकल काफी मुश्किल होता है जल्दी से इसका रीसायकल नहीं होता है जिस वजह से यह पृथ्वी के लिए थोड़ा बहुत नुकसान दे बन जाता है|

सोलर के लिए किस प्रकार की बैटरी सबसे अच्छी है?

solar panel के लिए सबसे बेहतरीन बैटरी लिथियम बैटरी होता है क्योंकि यह लंबे समय तक चलता है, और यह सोलर पैनल के लिए सबसे अच्छा भी होता है

क्या सोलर पावर से एसी चला सकते हैं?

आप solar panel से एक हिंदी चैनलAC भी चला सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको प्लेटो की संख्या बढ़ाना पड़ेगा तब जाकर आप डेढ़ टन का एक आराम से चला सकते हैं, आपको मीडियम साइज के छह प्लेट रखना पड़ेगा तब जाकर आप डेढ़ टन का एक AC आराम से चला सकते हैं

सोलर पैनल डीसी हैं या एसी?

solar panel पूरी तरह डीसी करंट पर काम करता है लेकिन अगर उसे पर इन्वर्टर लगा दिया जाए तो वह AC करंट सप्लाई करता है, लेकिन शुरुआत में हमेशा वह DC करंट की सप्लाई करता है|

क्या मैं बिना इन्वर्टर के सोलर का उपयोग कर सकता हूं?

हां आप बिना इनवर्टर के भी सोलर पैनल चला सकते हैं, लेकिन उसका इस्तेमाल बाद में नहीं कर सकते हैं क्योंकि आपका एनर्जी कहीं पर स्टोर नहीं रहता है जिस वजह से अगर आप बिना इनवर्टर के आप चलाते हैं तो आप सर डिवाइस नहीं चला सकते हैं सिर्फ जो डीसी करंट सपोर्ट लेता है उसी को आप चला सकते हैं

Join us Whatsapp Group Join us Telegram 

हिंग की खेती कैसे करें कहां मिलेगा इसका बीज जाने सारा कुछ इस आर्टिकल में 

Click Here

Flipkart Axis Bank Credit Card फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे लें

Click Here

 

Leave a Comment