Technical Analysis जी हां आज हम लोग टेक्निकल एनालिसिस के बारे में बात करेंगे टेक्निकल एनालिसिस क्या है कैसे काम करता है इसका क्या उपयोग है उसके बारे में डिटेल से जानेंगे Technical Analysis शेयर के पिछले कुछ दिन या महीने डाटा लेकर भविष्य का प्राइस बताने का कोशिश करता है, टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही उपयोग में आने वाला चीज है

टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग शॉर्ट टर्म में ट्रेडिंग करने के लिए उपयोग किया जाता है, टेक्निकल एनालिसिस का खोज सबसे पहले जोसेफ डेला बेगा नामक व्यक्ति ने खोजा था जो कि अपने किताब कन्फ्यूजन ऑफ कन्फ्यूजन नामक किताब पर दिया था टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग बाजार को समझने में किया जाता है टेक्निकल एनालिसिस से आपको फंडामेंटल एनालिसिस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
फंडामेंटल एनालिसिस में आपको कंपनी की हर एक रिकॉर्ड को चेक करना पड़ेगा प्रॉफिट लॉस कर्ज़ और भी बहुत सारी चीज लेकिन टेक्निकल एनालिसिस में आपको इन सब चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें सिर्फ कंपनी से रिलेटेड करंट न्यूज़ चार्ट पेटर्न टेक्निकल इंडिकेटर के जरिए आप पता कर सकते हैं की मार्केट अब ट्रेंड है यह डाउन ट्रेन है या सिदेवेज है टेक्निकल एनालिसिस के सबसे अच्छा इंडिकेटर RSI , MACD, और कई सारे इंडिकेटर है जिसकी मदद से आप टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं|
टेक्निकल एनालिसिस क्या है?
टेक्निकल एनालिसिस शेयर मार्केट का बहुत ही जरूरी चीज है, इसी के मदद से चीजों को पहचाना जाता है की कौन सा शेयर में इन्वेस्ट करें , जो शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट दे इसमें कुछ कंपनियां कुछ ट्रेन लाइन को फॉलो करती है , टेक्निकल एनालिसिस की मदद से कुछ ही दिन में आप अच्छे खासे रकम कमा सकते हो वह भी सिर्फ टेक्निकल एनालिसिस की मदद से इसलिए जब भी ट्रेडिंग किया जाता है, तो लोग सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस करते हैं ,ताकि उसे कम से कम नुकसान हो|
Technical Analysis कैसे काम करता है?
Technical Analysis इंडिकेटर के थ्रू काम करती है टेक्निकल एनालिसिस के पॉपुलर इंडिकेटर है एमएसडी सुपर ट्रेड वॉल्यूम rsi यह सारे चीज टेक्निकल एनालिसिस कहलाते हैं , यह सब इंडिकेटर टेक्निकल एनालिसिस करने में काफी मदद मिलती है
Technical Analysis Book in Hindi
Technical Analysis की सबसे अच्छी किताब रवि पटेल के द्वारा लिखी गई टेक्निकल एनालिसिस एंड चार्ट पेटर्न है जिसमें बेसिक की सारी जानकारी दी हुई है इसमें सारा टॉपिक है और काफी सिंपल वे में भी बताया गया है यह किताब आपको ऑनलाइन ऑफलाइन आसानी से मिल जाएगा और इस किताब का ज्यादा मूल्य भी नहीं है, अगर आपको बेसिक टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानना है तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए,
द सिंपल बुक फॉर टेक्निकल एनालिसिस इसके लेखक हैं मुकुल अग्रवाल यह किताब भी काफी अच्छा किताब है इसमें भी पूरा बेसिक से बताया गया है अगर कोई भी न्यू इन्वेस्टर है उन्हें यह सब किताब जरूर पढ़ना चाहिए | जब थोड़ी बहुत टेक्निकल एनालिसिस का नॉलेज आ जाए तब आपको एडवांस लेवल का बुक पढ़ना चाहिए| जिस किताब का नाम है प्राइस एक्शन ट्रेडिंग इसके लेखक है सुनील गुर्जर यह भी काफी शानदार किताब है थोड़ा एडवांस लेवल डीटेल्स है | इसके अलावा भी मार्केट में कई सारी किताब है जिसे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए पढ़ सकते हैं
FAQ
Disclaimer
ऊपर दी गई सारी जानकारी इनफॉरमेशन पर्पस के लिए है और अगर आपको इन्वेस्टमेंट करना है तो पहले आप खुद से रिसर्च करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले ले उसके बाद ही आप इन्वेस्ट करें