Home Loan Insurance
Home Loan Insurance : हेलो दोस्तों अगर आप होम लोन लेते हैं, और आपको बैंक एम्पलाई आपको Home Loan Insurance पकड़ा देते हैं और बोलते हैं कि अगर आपको भविष्य में कुछ होगा तो आपके परिवार को होम लोन चुकाने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे मैं आप कंफ्यूज रहते हैं क्या होम लोन के साथ इंश्योरेंस लेना जरूरी है या नहीं तो घबराने की कोई बात नहीं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सारा चीज बताएंगे जिसमें हम आपको बताएंगे क्या इंश्योरेंस लेना जरूरी है या नहीं अगर जरूरी है तो कौन सा इंश्योरेंस लेना चाहिए वह सारा चीज आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे और क्या-क्या प्रोसीजर है होम लोन के साथ इंश्योरेंस लेने का|
Home Loan Insurance

अभी केंद्र सरकार ने होम लोन पर काफी ज्यादा छूट दिया है जिस वजह से अभी फिलहाल होम लोन लेना काफी सस्ता पड़ता है, जिस वजह से अभी होम लोन का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है एक में अगर आप होम लोन लेते हैं तो बैंक एम्पलाई आपको बोलते हैं कि एक इंश्योरेंस ले लीजिए तो आज का आर्टिकल हमारा इसी के संबंध में है जिसमें हम आपको बताएंगे कौन सा इंश्योरेंस ले जो कि आपको ज्यादा बेहतर सुविधा प्रदान करेगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन कौन सा इंश्योरेंस बेहतरीन है आपके लिए|
Home Loan Insurance का क्या मतलब है?
Home Loan Insurance का मतलब होता है, कि आप किसी भी बैंक से लोन लेते हैं, तू बैंक चाहती है कि अगर भविष्य में आपको कुछ हो जाए तो बैंक को होम लोन चुकाने का दिक्कत ना हो इंश्योरेंस कवरेज से अपना पैसा रिकवर कर ले, इसलिए बैंक होम लोन देने के वक्त ग्राहकों को इंश्योरेंस करवा देती हैं, यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इंश्योरेंस लेना चाहते हैं या नहीं साथ में आपको यह आजादी दी जाती है कि आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से आप इंश्योरेंस ले सकते हैं, इस पर बैंक आपपे दबाव नहीं बन सकती है|
होम लोन का बीमा कराने में कितना खर्च आता है?
अगर आपका EMI 25 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक का है, तो आपका इंश्योरेंस का प्रीमियम भी 200 से 300 रुपए प्रति महा आएगा , कभी कभी बैंक एम्पलाई जो लोन देता है उसी के साथ आपका इंश्योरेंस प्रीमियम भी ऐड कर देता है जिस वजह से आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं रहती है सीधे बैंक ही आपको इंश्योरेंस करके दे देती है|
एक व्यक्ति कितनी बार होम लोन ले सकता है?
एक व्यक्ति कितने बार भी होम लोन ले सकता है, यह पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है कि वह एक व्यक्ति को कितनी बार होम लोन लेगा अगर आप एक साथ पांच प्रॉपर्टी लेते हैं तो और आपका इनकम अच्छा खासा है और आपको बैंक लोन अप्रूव कर देता है तो आप एक साथ सभी प्रॉपर्टी के लिए लोन ले सकते हैं|
कंक्लुजन
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना होम लोन लेने के बाद क्या इंश्योरेंस पॉलिसी लेना है जरूरी है, एवं Home Loan Insurance क्या होता है, होम लोन बीमा करने में कितना खर्च आता है, एक बार में कितनी होम लोन ले सकते हैं उसका सारा जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा, यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको इस आर्टिकल के संबंध में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं उसका जल्द जवाब दिया जाएगा|
Join us Whatsapp Group | Join us Telegram |
HOME LOAN लेन के बाद क्या करे जो हमें ज्यादा फायदा होगा |
Click Here |
आज ही स्टार्ट करें यह बिजनेस चाहे आप गांव में रहते हैं या शहर में कमाइए मोटी रकम |
Click Here |