Max Life Insurance
Max Life Insurance:-आज कल लाइफ की कोई गारंटी नहीं है, किसका कब मौत आ जाए कोई नहीं जानता इसलिए आजकल हर एक व्यक्ति के पास टर्म लाइफ इंश्योरेंस होना ही चाहिए जिससे आपकी जाने के बाद आपके परिवार वाले की आर्थिक मदद हो सके आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के बारे में विस्तार पूर्वक से बताएंगे,

Max Life Insurance policy details
इस पॉलिसी का नाम है Max Life स्मार्ट सेक्योरे प्लस प्लान है , जिसका यूएएन नंबर 104N118V06 है, आप इसमें एक्स्ट्रा राइडर प्लान भी ऐड कर सकते हैं राइडर प्लान के लिए आपको एक्स्ट्रा अलग से प्रीमियम पे करना पड़ेगा, जिससे कि आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल जाएगा हालांकि इसमें भी आपको अच्छा खासा डेथ बेनिफिट मिल रहा है, अगर आपकी उम्र कम है , और अगर आप स्मोक नहीं करते हैं तो आपका प्रीमियम थोड़ा और सस्ता हो जाएगा इसीलिए लोगों को कहा भी जाता है जब भी आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो कम उम्र में ले इससे आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल जाता है, जैसे कि आपका पॉलिसी लंबे समय के लिए हो जाता है यही सारे कुछ फायदे हैं
Max Life Insurance कैसे बाय करें
आप Max Life Insurance ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं, अगर आप ऑफलाइन यह पॉलिसी लेते हैं तो आपको एजेंट के थ्रू लेना होगा या नहीं तो आप अपनी नजदीकी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में जाकर वहां से पॉलिसी को खरीद सकते हैं, मेरे हिसाब से पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने में ही ज्यादा बेहतर होता है, जिससे आपको एजेंट को कमीशन नहीं देना पड़ता है
और वह फायदा आपकी पॉलिसी में जुड़ जाता है, ऑनलाइन पॉलिसी लेने के लिए सबसे पहले आप मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की ऑफिशल वेबसाइट पड़ जाए वहां पर जाकर आप प्रीमियम कैलकुलेटर से प्रीमियम कैलकुलेट कर लें, अगर प्रीमियम आपके हिसाब से सही लग रहा है तो आप टर्म एंड कंडीशन ध्यान पूर्वक पढ़कर ऑनलाइन पॉलिसी अप्लाई कर सकते हैं |
Also Read :- Lic Jeevan Labh – पूरी Best जानकारी 2023
Max Life Insurance Claim Settlement Ratio
जब भी अगर आप पॉलिसी लेते हैं, सबसे पहले उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्लेम सेटेलमेंट रेसिओ जरूर चेक कर ले, क्योंकि अगर आपने क्लेम सेटेलमेंट रेशों चेक नहीं किया है , जब आपके जाने के बाद परिवार वाले क्लेम सेटेलमेंट रेशों के लिए आवेदन करें और आपका क्लेम सेटेलमेंट ना हो तो फिर कोई फायदा नहीं ऐसी पॉलिसी लेने का इसलिए जब भी पॉलिसी लेते हैं तो एक बार क्लेम सेटलमेंट रेसिओ जरूर चेक करें, हालांकि आपको बता दें कि 2022 -2023 मैं इस पॉलिसी का क्लेम सेटेलमेंट रेसिओ 99.53% है, जो कि काफी अच्छा माना जाता है, जब भी इस तरह के पॉलिसी आप लेते हैं तो आपका क्लेम सेटलमेंट जरूर चेक करना चाहिए |
डिस्क्लेमर
आपको हम बता दें कि यह Max Life Insurance पॉलिसी सिर्फ इनफॉरमेशन पर्पस के लिए है, अगर आपको यह पॉलिसी लेना है तो आप खुद से रिसर्च करें अगर सब चीज सही रहता है तब जाकर ही पॉलिसी ले और अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट करें |