आज हम लोग बात करेंगेMukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojanaयोजना के बारे में| इसमें हम आपको बताएंगे इस योजना के क्या क्या लाभ है, कैसे यह योजना लेते हैं आदि सारी जानकारी को विस्तारपूर्वक जानेंगे |

mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana FAQ
mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana क्या है?
यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सरकारी बीमा योजना है यह योजना 1 मई 2022 को लागू किया गया था जो लोगों को 25 लख रुपए तक का फ्री हेल्थ बीमा देती है, इस योजना का फायदा निम्न वर्ग के लोग एवं मध्य वर्ग के परिवार लाभ उठा पाएंगे यह योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही बहुत ही अच्छा योजना है, यह योजना से राजस्थान के निवासियों को ही मिल सकता है जो 2011 की जनगणना में वहां के नागरिक हैं, या फिर जिनका वहां पर राशन कार्ड है वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
read more:- Lic Jeevan Labh – पूरी Best जानकारी 2023
चिरंजीवी योजना में फ्री या पेड कैटेगरी क्या है?
वह किसान जो लघु किसान है जिसकी आए बहुत कम है, और पिछले साल जो कोबिट 19 में जो अनुग्रह राशि पाया है वैसे परिवारों को यह योजना मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके अलावा और सब जो मध्यवर्ग के परिवार हैं उन सब परिवारों को 850 रुपए करके देना होगा, और बाकी 50% प्रीमियम की राशि राजस्थान सरकार देगी|
चिरंजीवी एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें?
mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana का लाभ पानी के लिए आपको90 दिन के भीतर दुर्घटना क्लेम आवेदन करना होगा, इसके लिए चिरंजीवी कार्ड धारक को जन आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा उसके बाद ही आपको दुर्घटना बीमा राशि प्राप्त होगा |
mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana आवश्यक दस्तावेज कौन कौन सी है |
mukhyamantri chiranjeevi swasthya bima yojana मुख्य रूप से आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चिरंजीव कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
यह सारी आवश्यक दस्तावेज हैं, जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनाने के लिए लगेंगे
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana में कितने पैकेज हैं?
चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लख रुपए का बीमा है पहले यह बीमा 5 लख रुपए का था फिर उसे बढ़ाकर 10 लाख का किया गया अभी यह बीमा 25 लख रुपए का है जो की बहुत बड़ी बीमा योजना है क्योंकि यह बीमा योजना गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में मुहैया की जा रही है और जो निम्न वर्ग के परिवार हैं उसे भी बहुत कम रुपए का प्रीमियम देना पड़ रहा है
क्या किसी दूसरे राज्य का निवासी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, राजस्थान के लिए आवेदन कर सकता है?
नहीं, अगर वह व्यक्ति राजस्थान के अलावा किसी भी राज्य के हैं, तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे यह योजना सिर्फ राजस्थान के निवासी के लिए है,
चिरंजीवी हेल्पलाइन नंबर | 18001806127 |