What is Term Life Insurance
Term life insurance एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस इसका प्रीमियम बहुत कम होता है इसे बेनिफिट के लिए जाना जाता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस का पॉलिसी टर्म 10 साल से शुरू होता है और 40 साल के आसपास रहता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस में निश्चित अवधि के लिए पॉलिसी लिया जाता है टर्न लाइफ इंश्योरेंस में मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है टर्म लाइफ इंश्योरेंस में अगर कोई डेट करता है तब जाके उसके नॉमिनी को अच्छा खासा रकम मिलता है
इसलिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस मैं सिर्फ डेथ कवर्ड होता है , इस वजह से इसका प्रीमियम भी कम होता है| टर्म लाइफ इंश्योरेंस जितना पहले लीजिएगा उतना सस्ता मिलता जाएगा जितना ज्यादा उम्र बढ़ता जाएगा उधना मांगा प्रीमियम होता जाएगा इस वजह से लोगों को सलाह दी जाती है क्या अगर वह टर्म इंश्योरेंस लेता है तो कम उम्र में ही ले ले जिससे पॉलिसी धारकों को अच्छी खासी सुविधा मिल जाए

Coverage Period
Premium
Term life Insurance प्रीमियम वह राशि होता है जो बीमा धारक को कवरेज के रूप में मिलता है उसी का एक छोटा सा भुगतान किया जाता है उससे ही पॉलिसी प्रीमियम कहा जाता है पॉलिसी प्रीमियम कई बातों पर निर्भर किया जा सकता है जैसे कि पॉलिसी की अवधि उमर बीमा की रकम इन सब पर पॉलिसी प्रीमियम निर्भर रहता है अगर अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है तो आप का प्रीमियम भी कम लगता है
Death Benefit
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में डेट बेनिफिट आपके नॉमिनी को मिलता है यह रकम पहले ही तय कर लिया जाता है जब आप पॉलिसी लेता है इसलिए टाइम लाइफ इंश्योरेंस अगर आपके डेथ के बाद कोई कमाने वाला ना हो तो उसे जरूर टर्न लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए ताकि इसे आपके जाने के बाद आपके परिवार की आर्थिक मदद हो सके
Nominee
नॉमिनी आप एक या एक से अधिक कभी दे सकते हैं एक से अधिक तब दिया जाता है जब आपके परिवार में एक से ज्यादा सदस्य हो और सब को सम्मान हिस्सा मिले तब एक से अधिक नॉमिनी दिया जाता है | अब नॉमिनी कितने बाढ़ भी बदल सकते हैं आप नॉमिनी में किसी का भी नाम दे सकते हैं जैसे की माता पिता भाई बहन बेटा बेटी या और कोई उसे आप नॉमिनी में ऐड कर सकते हैं
अगर आप नॉमिनी ऐड नहीं करते हैं तो आप का संपत्ति का जो क्लेम करता है उसे ही वह रकम मिलेगा उसके लिए उसे कोर्ट से एक हैप्पी डेबिट बनाकर देना पड़ेगा तब जाकर उसे वह रकम मिल जाएगा इसलिए पॉलिसी कंपनियां चाहती है जब भी आप पॉलिसी ले इस समय आप नॉमिनी ऐड कर ले ताकि बाद में आपको दिक्कत ना हो
Policy Expiry
पॉलिसी अगर एक्सपायर हो जाता है तब आपको एक भी रकम वापस नहीं मिलेगा तब उसमें से जो भी रकम अपने जमा किया है वह सारा रकम पॉलिसी कंपनी को चला जाएगा इसलिए पॉलिसी एक्सपायर होने से पहले हैं अगर किसी तरह का क्लेम अगर आपका हो तो आप जरूर क्लेम करें वरना पॉलिसी एक्सपायर होने के बाद वह क्लेम एक्सेप्ट नहीं होगा
FAQ
term life insurance का क्या फायदा है?
टर्न लाइफ इंश्योरेंस मैं जमा करता को कोई लाभ नहीं मिलता है इसमें अगर पॉलिसी धारक का मृत्यु हो जाए तब जो नॉमिनी है उसे अच्छी खासी रख मिलता है|
अगर मैं अपना जीवन बीमा रद्द कर दूं तो क्या मुझे पैसे वापस मिल सकते हैं?
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में अगर जमा करता पैसा देना बंद कर दे तो तो उसे कुछ भी नहीं रिटर्न में मिलेगा इसलिए इंश्योरेंस कंपनी हमेशा पॉलिसी धारक को बीच में पॉलिसी बंद करने की अनुमति नहीं देता है इसमें जमा करता को कहीं नुकसान होता है
टर्म इंश्योरेंस में अपना नॉमिनी बदल सकता हूं?
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में नॉमिनी का नाम बदल भी सकते हैं वह भी जितनी बार चाहे उतनी बार इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है यह सारा इंश्योरेंस कंपनी सुविधा देती है